Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर ड्रोन हमले और मिसाइलों की हुई बौछार, रूसी हमले में 29 लोग घायल

Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि भारत उनके देश और रूस के बीच युद्ध समाप्त कराने के वैश्विक कूटनीतिक प्रयासों में एक "महत्वपूर्ण" भूमिका निभा सकता है। यूक्रेन की यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता के दौरान जेलेंस्की को भारत यात्रा का निमंत्रण दिया

अपडेटेड Aug 25, 2024 पर 5:15 PM
Story continues below Advertisement
Russia-Ukraine Conflict: रूस ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर आक्रमण किया था

Russia-Ukraine Conflict: रूस ने शनिवार (24 अगस्त) रात भर उत्तरी और पूर्वी यूक्रेन को निशाना बनाकर सैकड़ों मिसाइलें और ड्रोन दागे, जिससे कम से कम 29 लोग घायल हो गए। यूक्रेन की वायुसेना ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर रविवार (25 अगस्त) कहा कि हमले में यूक्रेन के सीमावर्ती क्षेत्र चेर्निहिव, सुमी, खार्किव और डोनेट्स्क को निशाना बनाया गया। रूस, यूक्रेनी सीमावर्ती क्षेत्रों पर लगातार हमले कर रहा है। यूक्रेन ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में रूस के कुर्स्क क्षेत्र में उसके आश्चर्यजनक आक्रमण का उद्देश्य मास्को की ऐसे हमले करने की क्षमता में बाधा डालना था।

वायु सेना ने कहा, "अधिकांश मिसाइलें अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाईं।" उन्होंने कहा कि रूस ने एक इस्केंडर-एम बैलिस्टिक मिसाइल, एक इस्केंडर-के क्रूज मिसाइल और छह एयर मिसाइलें दागीं। हालांकि यूक्रेनी सेना ने यह नहीं बताया कि कितनी मिसाइलें नष्ट की गईं।

स्थानीय अधिकारियों ने टेलीग्राम (Telegram messaging app) पर कहा कि सुमी के उत्तरी क्षेत्र पर मिसाइल हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि कम से कम 16 अन्य घायल हो गए, जिनमें तीन बच्चे शामिल हैं। पूर्व में खार्किव क्षेत्र के गवर्नर ओलेह सिनेहुबोव ने टेलीग्राम पर पोस्ट किया कि रूसी हमलों में कम से कम 13 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक 4 वर्षीय बच्चा भी शामिल है।


रॉयटर्स के मुतबिक खार्किव शहर के मेयर इहोर तेरेखोव ने कहा कि शहर में एक गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि कम से कम दो घर नष्ट हो गए और 10 क्षतिग्रस्त हो गए। वायु सेना ने कहा कि रूस ने 9 हमलावर ड्रोन लॉन्च किए, जिनमें से यूक्रेन की एयर सिक्योरिटी सिस्टम ने यूक्रेनी मायकोलाइव क्षेत्र में उनमें से आठ को नष्ट कर दिया।

इस आरोपों पर रूस की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई। रूस ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर आक्रमण करके युद्ध शुरू किया था, जिसमें नागरिकों को निशाना बनाया गया था।

इस बीच, रूस के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि उसने कुर्स्क क्षेत्र में और अधिक तोपें भेजी हैं, जहां रूसी सेना हजारों यूक्रेनी सैनिकों से लड़ रही है। यूक्रेनी सेना ने 6 अगस्त को रूसी सीमा में घुसपैठ की थी। मंत्रालय ने रूसी सीमा क्षेत्रों में सैनिकों को आपूर्ति पर एक बयान में कहा, "समूह को अतिरिक्त मिसाइल और तोपखाने हथियार दिए गए हैं।"

ये भी पढ़ें- 'महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य पाप है': बलात्कार-हत्या की घटनाओं पर बोले पीएम मोदी

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि एक नवनिर्मित यूक्रेनी "ड्रोन मिसाइल" युद्ध को वापस रूस ले जाएगी। उन्होंने रूस के व्लादिमीर पुतिन को "रेड स्क्वायर का बीमार बूढ़ा आदमी" करार दिया है। जेलेंस्की स्वतंत्रता दिवस के वीडियो संबोधन में बोल रहे थे, जिसमें उन्होंने यह भी कहा कि रूस यूक्रेन को "नष्ट" करना चाहता था लेकिन युद्ध "अपने घर में वापस आ गया है"।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।